For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खेल स्कूल राई ने प्रॉस्पेक्ट्स की बिक्री से ही कमाए 44 लाख

11:08 AM Jun 01, 2024 IST
खेल स्कूल राई ने प्रॉस्पेक्ट्स की बिक्री से ही कमाए 44 लाख
सोनीपत के राई स्थित खेल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होते प्रिंसिपल डायरेक्टर कर्नल अशोक मोर। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 31 मई (हप्र)
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल (एमएनएनएस), राई ने प्रॉस्पेक्ट्स की बिक्री से ही 44 लाख रुपये अर्जित कर लिए हैं, जबकि 2022 में यह आंकड़ा सिर्फ 8 लाख रुपये था। स्कूल में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों का आंकड़ा बढ़ने से स्कूल प्रबंधन खासा उत्साहित है। स्कूल के प्रिंसिपल-डायरेक्टर कर्नल अशोक मोर ने बताया कि स्कूल को और बेहतर बनाने के प्रयास हो रहे हैं, इसमें हमें सफलता भी मिल रही है। स्कूल में प्रवेश की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाती है। हमारा प्रयास है कि पात्र ही स्कूल का छात्र बने। उन्होंने बताया कि राई स्कूल एनसीसी की सबसे ज्यादा 374 सीटें हासिल करने वाला देश का पहला स्कूल बन गया है। उन्होंने कहा कि एनसीसी की सीटें बढ़ने से छात्रों का सेना में जाने का रूझान बढ़ेगा। इसके अलावा इसी वर्ष खेल स्कूल राई ने इतिहास रचते हुए नेशनल स्कूल गेम्स में 307 खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने की वजह से शुक्रवार को बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंचे। इस अवसर पर स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×