शरीर ही नहीं भविष्य का विकास करते हैं खेल : धर्मवीर भड़ाना
फरीदाबाद, 27 जनवरी (हप्र)
खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है वहीं खिलाड़ियों को कई तरह से इसका फायदा मिलता है। खिलाड़ियों का भविष्य हमेशा उज्जवल रहता है। यह बातें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने ग्लोबल कंफेडरेशन ऑफ एनजीओ की तरफ से प्रथम एनजीओ क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए कही। टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिकेट ग्राउंड पाली में खेला गया। टूर्नामेंट में चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें मिशन जागृति, जज्बा फाउंडेशन, सुख-दुख के साथी और कुमाऊं सांस्कृतिक मंडल शामिल थीं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना रहे। धर्मवीर भड़ाना ने कंफेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवेश मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि फरीदाबाद में प्रवेश मलिक लगभग 20 साल से समाज सेवा कर रहे हैं। आयोजकों ने धर्मवीर भड़ाना को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक हिमांशु भट्ट, राजेश भूटिया, साहिल नंबरदार, कविंद्र चौधरी मौजूद रहे।