For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एसडी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स कार्निवाल का समापन

10:48 AM Dec 01, 2024 IST
एसडी पब्लिक स्कूल में स्पोर्ट्स कार्निवाल का समापन
जगाधरी स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में परेड का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि अरुण कुमार मित्तल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 30 नवंबर (हप्र)
शनिवार को एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी में दो दिवसीय खेल कार्निवाल का समापन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। समारोह में स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अरुण कुमार मित्तल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आयोजन की शुरुआत में विद्यालय के प्रतिनिधि छात्र दक्ष और छात्रा वंशिका तथा सभी सदनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सदन के विद्यार्थियों के साथ मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण कर स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभारंभ किया। कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़्र, 200 मीटर दौड़, हर्डल दौड़, रिले दौड़, मंकी दौड़, बॉल बैलेंसिंग दौड़, ऑक्टोपस दौड़, चाटी रेस, थ्री लेग रेस प्रतियोगिता मेंं भाग लिया। गांधी सदन ने 426 अंकों के साथ चैंपियनशिप हासिल की। 398 अंकों के साथ शिवाजी सदन द्वितीय स्थान पर रहा और वहीं, टैगोर सदन ने 371 अंकों के साथ तृतीय स्थान पाया। लड़कों में निकुंज तथा लड़कियों में तनवी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। इस दौरान अभिभावकों की भी 100 मीटर दौड़, रस्साकसी व थ्रीलेग रेस करवाई गई। अभिभावकों की दौड़ में परम गुप्ता प्रथम, चमन लाल द्वितीय और कमल गोगियान तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर मैनेजिंग कमेटी के सचिव मनोज कुमार गुप्ता, श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष मित्तल, सहसचिव प्रवीण कुमार मित्तल, प्रबंधक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, ऋषभ मित्तल, राहुल गुप्ता, परम गुप्ता, प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा, सनातन धर्म सभा के सचिव अभिषेक मित्तल, मुख्याध्यापिका अनु धवन, सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग, एसडी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीतांजलि शर्मा, एसडी आईएमटी की डायरेक्टर श्रीमती शैली गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement