‘बीमा सखी’ महिलाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना : कंवर पाल
रादौर, 10 दिसंबर (निस)
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गांव मंसूरपुर के सरपंच नीरज मलिक के कार्यालय में पहुंचे। कार्यालय में पहुंचने पर पूर्व मंत्री कंवर पाल का सरपंच नीरज मलिक व शेर सिंह मंसूरपुर ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व मंत्री कंवर पाल ने कहा कि बीमा सखी योजना ने लाखों महिलाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना है। इस योजना से महिलाओं को रोजगार मिलेगा। महिला सशक्तीकरण की दिशा में बीमा सखी योजना कारगर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत के संकल्प का लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से 50 लाख लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जल्दी ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश की नायब सरकार किसानों की 24 फसलें एमएसपी पर खरीद कर रही है। गांव मंसूरपुर के सरपंच नीरज मलिक व शेर सिंह मलिक ने पूर्व मंत्री कंवर पाल को शाल व फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता सरपंच नीरज मलिक, शेर मलिक, रूपेन्द्र मल्ली, जयचंद, विक्रम हडतान, सुखदेव ग्रेवाल, छत्तरपाल, दीपेश मलिक, मोहित भी उपस्थित थे।