For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंडियों से पीआर धान के उठान कार्य में लायें तेजी

08:53 AM Nov 07, 2024 IST
मंडियों से पीआर धान के उठान कार्य में लायें तेजी
पानीपत अनाज मंडी में खरीदे धान को ट्रक में लोड करते मजदूर। -हप्र
Advertisement

Advertisement

पानीपत, 6 नवंबर (हप्र)
जिले की अनाज मंडियों में पीआर धान को सरकारी खरीद एजेंसी हैफेड व हरियाणा वेयर हाउस द्वारा एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। पीआर धान के मंडियों से उठान को लेकर लगातार आढ़तियों व किसानों द्वारा मांग की जा रही है। पानीपत मंडी में बुधवार को भी आढ़तियों रविंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह व रणबीर आदि ने उठान में तेजी लाने की मांग को लेकर खरीद एजेंसी हैफेड व वेयर हाउस के अधिकारियों से मांग की गई है। आढ़तियों का कहना है कि जब तक पीआर धान का उठान होकर मिलर या खरीद एजेंसी के गोदामों में नहीं रखा जाता, तब तक किसान के बैंक खातों में धान की पेमेंट नहीं आयेगी। वहीं हरियाणा वेयर हाउस के जिला प्रबंधक रिशु दहिया ने बुधवार को बताया कि वेयर हाउस द्वारा पानीपत, मतलौडा व बाबरपुर की मंडियों में पीआर धान की खरीद की गई है। वेयर हाउस द्वारा खरीदे गये करीब 73 फीसदी धान का मंडियों से उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वेयर हाउस ने बाबरपुर मंडी में मंगलवार तक 1073 एमटी पीआर की खरीद की है और उसमें से सारे धान का उठान हो चुका है। वहीं वेयर हाउस द्वारा पानीपत मंडी में 5528 एमटी धान की खरीद की और उसमें से 3671 एमटी का उठान हो गया है, जोकि करीब 66 प्रतिशत है। जबकि वेयर हाउस ने पानीपत मंडी में 2534 एमटी पीआर धान की खरीद की और उसमे से 1958 एमटी धान का उठान हो चुका है, जोकि 77 प्रतिशत धान का उठान है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement