For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रामनवमी पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना

07:48 AM Apr 18, 2024 IST
रामनवमी पर मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 चंडीगढ़ में बुधवार को रामनवमी के मौके पर उपस्थित श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अप्रैल (हप्र)
रामनवमी के अवसर पर बुधवार को सिटी ब्यूटीफुल भवन श्री राम की की भक्ति में डूबा नजर आया। शहर के तमाम मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई और भगवान राम के जीवन से सबंधित शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया गया।
श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में भी रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में प्रथम नवरात्रि पर भारतीय नव संवत के अवसर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। मंदिर प्रांगण में मां भगवती जागरण का भव्य आयोजन किया गया और उसके बाद मंदिर में तीन दिवसीय राम कथा राम भजन मंदिर के आचार्य शैलेंद्र गोदियाल ने की। रामनवमी से एक दिन पूर्व श्री अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया। नवमी पर प्रात: मंदिर में हवन के साथ प्रभु राम का जन्मोत्सव मनाया गया। इसके उपरांत दोपहर 1 बजे से अखंड भंडारा लगाया गया। श्री सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 46 के प्रधान जितेंद्र भाटिया ने सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंदिर के जनरल सेक्रेटरी सुशील सोबत, राकेश जोशी, डीडी शर्मा, अशोक भगत, जोली त्रिखा, ओपी सचदेवा भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×