‘अकाली दल को दिया वोट भाजपा को ही जाएगा’
जीरकपुर, 21 मई (हप्र)
जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मवीर गांधी के चुनाव प्रचार के समर्थन में जीरकपुर के विभिन्न वार्डों में बैठकों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल और अब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कामकाज में बहुत अंतर है।
डॉ. मनमोहन सिंह ने धर्मनिरपेक्षता का पालन कर देश को प्रगति के पथ पर चलाया, जबकि मोदी ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया। आज महंगाई, बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है।
उदयवीर सिंह ने कहा कि अब देश को बचाने का एकमात्र उपाय कांग्रेस गठबंधन ही है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल लंबे समय से बीजेपी का सहयोगी दल रहा है। अब भी उनकी एक बात है। इसलिए अकाली दल को दिया गया वोट अंतत: भाजपा को ही जाना है क्योंकि ये फिर से इकठ्ठे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप बुरी तरह हारेगी।