स्पेशल क्विज
* प्रसिद्ध उपन्यास ‘गुनाहों का देवता’ के लेखक हैं।- धर्मवीर भारती
* बी. वोरकर, आर.वी. पंडित तथा एम. सरदेसाई ये किस भाषा के मशहूर कवि व लेखक हैं? - कोंकणी
* आन्ध्र प्रदेश की दूसरी प्रमुख भाषा है। - उर्दू
* उत्तरांचल राज्य की स्थापना कब हुई? - 9 नवंबर, 2000 को
* केन्द्रीय विद्यालय योजना कब शुरू की गयी? -1963 में
* राष्ट्रीय राजमार्ग-1 कहां से कहां तक जाता है? - दिल्ली से अम्बाला, जालंधर और अमृतसर से भारत-पाक सीमा तक
* एयर इंडिया की स्थापना कब हुई? - 1953 में
* सचिन तेंदुलकर ने पहला एकदिवसीय शतक किस देश के विरुद्ध,कहां, और कब बनाया? - आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 1994 में कोलंबो में
* ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वाधीनता अधिनियम कब पारित किया?- 1 जुलाई, 1947 को
* ‘हम जून 1948 तक भारत छोड़ देंगे’ ब्रिटिश सरकार ने अपने इस इरादे की घोषणा कब की? - 20 फरवरी 1947 को ।
-इ.रि.सें.