For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिये लगेंगे विशेष मेगा रोज़गार कैंप : बलजीत कौर

08:56 AM Oct 08, 2024 IST
महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये लगेंगे विशेष मेगा रोज़गार कैंप   बलजीत कौर
Advertisement

चंडीगढ़, 7 अक्तूबर (हप्र)
राज्य की महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार राज्य भर में विशेष मेगा रोज़गार कैंप लगाएगी। पहले पड़ाव में इन कैंपों की शुरुआत होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब, बरनाला और गुरदासपुर जिलों से की गई है।
पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री और बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार जहाँ महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए यत्नशील है, वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कार्यशील है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ज़िला बरनाला में लगाए गए कैंप में 370 से अधिक महिला उम्मीदवारों ने 12 कंपनियों में नौकरियों के लिए इंटरव्यू दिया है। इस दौरान 88 लड़कियों का आई.बी.एम, माइक्रोसॉफ्ट के मुफ़्त प्रशिक्षण प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। इस कैंप में बैंकिंग और बीमा, टेक्स्टाईल, कंप्यूटर, कास्मेटिक आदि क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 241 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया और 8 को मौके पर नौकरी पत्र भी दिए गए। इस दौरान इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किए उम्मीदवार अगली भर्ती प्रक्रिया में से गुज़रेंगे। इसी तरह गुरदासपुर में मेगा प्लेसमैंट कैंप दौरान 465 महिलाओं ने भाग लिया और अलग-अलग कंपनियों द्वारा मौके पर इंटरव्यू उपरांत अलग- अलग पदों पर 356 महिलाओं को
चुना गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement