बजट में रखा गया किसानों और युवाओं का विशेष ध्यान : सांसद पंवार
कैथल, 27 जुलाई (हप्र)
राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय कपिल कमल में कार्यकर्ताओं की बैठक की। इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जिला महामंत्री सुरेश संधू व भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद का स्वागत किया। इस मौके पर सांसद ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में जारी किए गए बजट की सराहना की। सांसद ने कहा कि इस बार मोदी 3.0 सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री की ओर से जारी किए गए बजट में किसानों और युवाओं का विशेष खयाल रखा है। इसमें युवाओं को पहली नौकरी में 15 हजार रुपये की राशि ईपीएफ के खाते में एकमुश्त जमा करना सराहनीय है। इसके साथ ही युवाओं के कौशल को बढ़ाने के लिए कई कदम सरकार की ओर से उठाए गए हैं। प्रदेश सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों पर सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जैसा सीएम पहले कभी नहीं देखा। साढ़े नौ साल के कार्यकाल में मनोहर लाल ने जिस तरह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई है, ऐसा पहले कोई और मुख्यमंत्री नहीं कर पाया है। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी भी आमजन के बीच पहुंच उनकी समस्याओं को जानकर उन्हें दूर करने के लिए धरातल पर कार्य कर रहे हैं। केंद्र में गठबंधन सरकार पर बोलते हुए कहा कि पहले भी एनडीए की सरकार बनी है, जो अच्छे से चली है। हांसी विधायक पर हुए हमले के बारे में उन्होंने कहा कि ये एक निंदनीय घटना है। पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई इस मामले की करेगी।
जिलाध्यक्ष बदलने के सवाल पर राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार ने कहा कि ये बदलाव का हिस्सा है, जो संगठन की कार्यप्रणाली के तहत किया है। भाजपा में प्रत्येक तीन साल बाद कार्यकारिणी में बदलाव होते हैं और नये लोगों को पार्टी में अधिक मौका दिया जाता है।