For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने पकड़े 5-5 हजार के 3 इनामी आरोपी

07:48 AM Jun 12, 2024 IST
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने पकड़े 5 5 हजार के 3 इनामी आरोपी
Advertisement

सोनीपत, 11 जून (हप्र)
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम ने अलग-अलग स्थानों से 5-5 हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएजीयू) प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि आरोपियों की तलाश में उनकी टीम लगातार प्रयास कर रही थी। टीमों ने 5-5 हजार के इनामी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पहले मामले में कुंडली थाना क्षेत्र में दर्ज पॉक्सो व दुष्कर्म के मामले में उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ के रहने वाले नाजिर मोहम्मद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दूसरे मामले में बीसवां मील चौक के पास फड़ी लगाकर कंबल बेच रहे युवक के सिर पर रॉड मारकर घायल करने के मामले में एसएजीयू ने 5 हजार के इनामी गांव असावरपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में एसएजीयू ने जानलेवा हमला करने के आरोपी 5 हजार के इनामी गांव सलारपुर माजरा के मोहित को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर 23 सितंबर, 2023 को गांव रेवली निवासी इंद्रजीत थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×