For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

10:29 AM Sep 09, 2024 IST
स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
फरीदाबाद में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल वितरित करते कपिल खन्ना, कृष्ण सिंहल, राकेश त्यागी व अमृता अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निज अमृतानन्द पुरी। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 8 सितंबर (हप्र)
स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट पंजाबी भवन सेक्टर-16 में दिव्यांग भाई-बहनों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 105 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, बेट्ररी ट्राई साइकिल, कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख कृष्ण सिंहल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह, हरियाणा राकेश त्यागी व अमृता अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निज अमृतानन्द पुरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसके अलावा स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष माधवी हंस, संस्था के ट्रस्टी पंकज हंस और ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग (टोनी पहलवान), सोनिका हंस, जितेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र देशवाल, अशोक ढल, हरप्रीत वैष्णव,गगन हंस, अक्षत धमीजा, रितु बयाला, कीर्ति ठाकुर, नेहा, अक्षत वासुदेवा, शालिनी दुआ, मनोरंजन तिवारी, चुन्नी लाल चोपड़ा, दिनेश छाबड़ा, संजीव सलूजा, डॉ सुरेश अरोड़ा, कविश अग्रवाल, सुनील कुमार, विनय गुप्ता, राजन गेरा व अरूण वालिया भी मौजूद थे। वीएचपी दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना व स्वामी निज अमृतानन्द पुरी ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है। समाज के सक्षम लोगों का दायित्व है कि वह अपने से नीचे स्तर व अक्षम लोगों की सहायता करें। आरएसएस उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख कृष्ण सिंहल ने कहा कि स्पेशल अचीवर्स टीम और खासकर माधवी हंस की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है।
इस अवसर पर माधवी हंस ने कहा कि शिविर में लगभग 105 दिव्यांग लोगों को व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, बैट्री ट्राई साइकिल, कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
ट्रस्टी पंकज हंस ने कहा कि भगवान की रचना में किसी को ज्यादा मिलता है तो किसी को कम मिलता है, जिनको ज्यादा मिलता है। यह उनका दायित्व बनता है कि वे कमजोर की मदद करें। ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement