मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनीता विलियम्स को लाने स्पेसएक्स का यान रवाना

05:00 AM Mar 16, 2025 IST
अमेरिका के केप कैनवेरल से रवाना होता अंतरिक्ष यान। - रॉयटर्स
रवानगी से पहले अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैक्लेन, निकोल एयर्स, ताकुया ओनिशी और किरिल पेस्कोव। -प्रेट्र

केप कैनवेरल (अमेरिका), 15 मार्च (एजेंसी)अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में नौ महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने तथा उनके स्थान पर चार अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए शुक्रवार रात स्पेसएक्स का एक यान रवाना किया गया। माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो विलियम्स और विल्मोर को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा।

Advertisement

नासा के अंतरिक्ष यात्री विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गये थे, लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वह लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं।

कैनेडी स्पेस सेंटर से भेजे गये नये दल में नासा के ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं, जो सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं, जो एयरलाइन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। ये चारों अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है।

Advertisement

 

Advertisement