अपराधों पर लगाम के लिए एसपी ने ग्रामीणों से मांगा सहयाेग
जगाधरी, 1 जनवरी (हप्र)
पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने बुधवार को थाना बूड़िया के अंतर्गत आने वाले गांव खदरी में आयोजित कार्यक्रम में सरपंचों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान अपराधों की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की और उनसे सहयाेग मांगा। पुलिस अधीक्षक ने गांव वासियों की समस्याओं को सुना और उनका समय पर समाधान करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करें तो अपराधों पर नियत्रंण पाया जा सकता है । इससे अपराधों में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि गांव में आपसी भाईचारा वा सौहार्द बना कर रखें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक ने आमजन की शिकायतें सुन संबन्धित थाना प्रभारी को उचित कारवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि आपके गांव में यदि कोई भी व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत एंटी नारकोटिक्स सेल के मोबाइल नम्बर 8818001789 या नजदीकी थाने में या डायल 112 पर दें। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से गांव में खेतों से टयूबवैल मोटर और तारें और अन्य सामान चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सभी गांवों के सरपंचों को एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर उसमें कोई भी समस्या हो तो बताए ताकि उस पर पुलिस द्वारा तुरन्त कार्यवाही की जा सके। एसपी ने लोगों को बताया कि महिलाओं के लिए सुरक्षा के लिए काम करेगे। स्कूल की छुट्टी के समय सभी स्कूलों, काॅलजों पर पुलिस हाजिर रहेगी। सभी गांवों मे राइडर द्वारा गश्त की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया।