For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जापानी क्षेत्र में पलटा दक्षिण कोरियाई टैंकर, सात लोगों की मौत

07:47 AM Mar 21, 2024 IST
जापानी क्षेत्र में पलटा दक्षिण कोरियाई टैंकर  सात लोगों की मौत
समुद्र में पलटा टैंकर । -रॉयटर्स
Advertisement

टोक्यो, 20 मार्च (एजेंसी)
जापान के दक्षिण पश्चिम द्वीप के जल क्षेत्र में दक्षिण कोरिया का एक टैंकर पलट जाने से चालक दल के सात सदस्यों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि चालक दल का एक सदस्य जीवित है और तीन के बारे में जानकारी नहीं है। तटरक्षक ने कहा कि केओयंग सन रसायन टैंकर से परेशानी में होने की सूचना मिली थी जिसमें कहा गया था कि यह जापान के मुत्सुरे द्वीप के पास खराब मौसम से बचने की कोशिश में एक ओर झुक रहा है। जब तक बचाव कर्मी मौके पर पहुंचे तब तक टैंकर पूरी तरह से पलट गया था। एनएचके टीवी पर प्रसारित तस्वीरों में जहाज पूरी तरह से पलटा दिख रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पोत पर चालक दल के 11 सदस्य सवार थे जिनमें से नौ को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चालक दल का एक सदस्य जीवित मिला है जो इंडोनेशिया का है जबकि दो अन्य सदस्यों की तटरक्षक तलाश कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक और शख्स मिला है लेकिन उसकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। एनएचके के मुताबिक, पोत जापानी बंदरगाह हिमेजी से दक्षिण कोरिया के उलसान जा रहा था। तटरक्षक के मुताबिक, पोत पर दक्षिण कोरिया का कप्तान, एक चीन का नागरिक और आठ इंडोनेशियाई थे। अधिकारियों ने बताया कि टैंकर 980 टन एक्रिलिक एसिड ले जा रहा था। अब तक टैंकर से रिसाव की सूचना नहीं है और अधिकारी रिसाव होने की स्थिति में पर्यावरण संरक्षण के अमल में लाए जाने वाले उपायों को लेकर अध्ययन कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×