मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मिसाइल मैन को सरस्वती स्कूल में भावपूर्ण श्रद्धांजलि

09:02 AM Jul 28, 2024 IST
Advertisement

उकलाना मंडी (निस) : सरस्वती हाई स्कूल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्कूल की मुख्यध्यापिका पूनम धीमान ने प्रात:कालीन सभा में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्तूबर, 1931 को रामेश्वरम में हुआ था। उनकी शिक्षा और वैज्ञानिक उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए, प्रिंसिपल ने बताया कि डॉ. कलाम ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक किया और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी-3) के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई। डॉ. कलाम ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी प्रमुख उपलब्धियों में अग्नि और पृथ्वी मिसाइलों के विकास का कार्य शामिल है, जिसने उन्हें मिसाइल मैन का खिताब दिलाया। उन्होंने बच्चों को यह भी बताया कि 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में एक शिक्षण संस्थान में भाषण देते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली। इस अवसर पर कक्षा पांचवीं के बच्चों ने डॉ. कलाम का चित्र और रॉकेट आदि बनाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement