नेशनल कबड्डी में सोनीपत ने ग्रीन आर्मी दिल्ली को हरा जीती ट्रॉफी
रेवाड़ी, 3 नवंबर (हप्र)
बावल क्षेत्र के गांव बालावास जाट के खेल स्टेडियम में रविवार को आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में सोनीपत की टीम ने ग्रीन आर्मी दिल्ली की टीम को फाइनल में पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय कंपनी के अधिकारी सुरती प्रकाश दहिया ने किया। इस अवसर पर जिला पार्षद रोहन नैहचाना भी उपस्थित रहे।
सेमीफाइनल में सोनीपत की टीम व जींद के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें सोनीपत की टीम ने फाइनल में जगह बना ली। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रीन आर्मी दिल्ली ने वायु सेना दिल्ली को हराया। तत्पश्चात फाइनल मुकाबले में 21-12 के अंतर से सोनीपत ने जीत दर्ज की। वहीं लड़कियों की कबड्डी में राजकीय कन्या महाविद्यालय रेवाड़ी ने खंडोड़ा की टीम को 5 अंकों से हराया। 1600 मीटर दौड़ में मोहन, रवि टपूकड़ा व रवि बिसनपुर, 800 मीटर दौड़ में मोहन, रवि व दिनेश, 400 मीटर दौड़ में विनीत, सादा व सौरभ, 100 मीटर वृद्धों की दौड़ में रामभगत, रोशनलाल व राजेन्द्र ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 41 हजार, तृतीय व चतुर्थ को 11-11 हजार से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कोच सोनू चौहान, विजय कुमार, सज्जन सिंह, राजेन्द्र यादव, राजबीर, सरपंच भीम सिंह, जिला पार्षद महेन्द्र, अनिल रायपुर, बुद्धराम, अजित, मुकेश, जय सिंह, हंसराज, ऋषि कुमार, अंकित आदि सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।