For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों की प्रस्तुति से देशभक्ति के रंग में रंगा सोनीपत

07:44 AM Aug 17, 2024 IST
विद्यार्थियों की प्रस्तुति से देशभक्ति के रंग में रंगा सोनीपत
सोनीपत में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में खुली जीप में परेड का निरीक्षण करते विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ।-हप्र

सोनीपत, 16 अगस्त (हप्र)
स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। मार्च पास्ट में परेड की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुए सलामी दी। परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने शान से तिरंगा फहराते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी।
इससे पहले मंत्री महिपाल ढांडा ने पुलिस लाइन के नजदीक बने शहीदी स्मारक पर जाकर पुष्पचक्र भेंट करते हुए वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खरखौदा में चेयरमैन नरेश जांगड़ा ने किया ध्वजारोहण
नयी अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय समारोह में हरियाणा श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा ने बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया और मार्च पॉस्ट की सलामी ली।
गोहाना में कॉनफेड के चेयरमैन ने किया शहीदों को नमन
हरियाणा कॉनफेड के चेयरमैन कर्मबीर सैनी ने गोहाना के शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया। उन्होंने शहीदी चौक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
गन्नौर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने फहराया तिरंगा
गन्नौर की नयी अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राई विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ध्वजारोहण किया। मार्च पास्ट कर रही सभी परेड की टुकड़ियों की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों, उनकी विधवाओं, युद्ध वीरांगनाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम की विजेता टीमों, उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×