For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ओपन कबड्डी में सोनीपत प्रथम रहा

08:15 AM Apr 19, 2024 IST
ओपन कबड्डी में सोनीपत प्रथम रहा
मिर्जापुर-बाछौद की बणी में बाबा ठाडेसर के वार्षिक मेले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 18 अप्रैल ( निस)
मिर्जापुर-बाछौद की बणी में बाबा ठाडेसर के वार्षिक मेले में अनेक प्रतियोगिताएं हुई। मेला कमेटी के सदस्य कृष्ण कुमार ने बताया कि मेले में नेशनल स्टाइल कबड्डी, वॉलीबॉल शूटिंग एवं कुश्ती आदि खेल प्रतियोगिताएं हुई। मेले में दाल बूटी व कढ़ी बाजरे का भंडारा बैध बिरेंद्र पुत्र वेदप्रकाश की तरफ से हुआ। ओपन कबड्डी में प्रथम साई ए सोनीपत को 51 हजार व द्वितीय अर्जुन स्टेडियम को 41 हजार रुपए का पुरस्कार का दिया गया। इसके अलावा अंडर 14 कबड्डी में जींद अर्जुन स्टेडियम प्रथम टीम को 11 हजार व द्वितीय पाथेड़ा को 5100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। बाछौद के सरपंच संजय बागड़ी, मिर्जापुर के दिलबाग सिंह, मेला कमेटी प्रधान चंद्रमण शर्मा, मास्टर कालूराम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मेले में कोच के रूप में अजय यादव, विक्रम नसीबपुर, विक्रम धन्नौदा कुश्ती कोच शुभजोन सिंह ने अच्छे जोड़े मिलाये। डिप्टी कमांडेंट अमर सिंह कोच व मोरमुकुट ने मेले में विशेष भूमिका निभाई, कमेंटेटर सोनू टाकड़ी रहे। कामड़ा कुश्ती 21 हजार रुपए की संजय जैलाफ के नाम रही। 11 हजार की कुश्ती कृष्ण बिलासपुर ने अंकित गांधरे वाले को हरा कर जीती। 5100 रुपए की कुश्ती प्रदीप धारेड़ू ने जैलाफ के विकास को हराया। इस मौके पर शमशेर प्रधान, जेपी पंच, रमेश बाबू जी, बृजलाल जसाईवाल, रविन्द्र बणिया, ध्यानचंद बोहरा, विकास मास्टर, रतीराम जांगिड़, अशोक ठेकेदार, बेदप्रकाश बबली, अजीत लेक्चरर, लेक्चरर अनिल कुमार, सुमेर, कालूराम मास्टर, राजकुमार बिल्लू, रोशन लाल फोरेस्टर, कपिल कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×