सोनीपत के जेल अधीक्षक को मिला अवार्ड
सोनीपत, 9 दिसंबर (हप्र)
मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय तिनका-तिनका इंडिया अवार्ड्स के 9वें संस्करण में गुरुग्राम में आयोजित समारोह में सोनीपत जिला कारागार अधीक्षक राजेंद्र सिंह को जेल में चलाए गये सुधार कार्यों के लिए जेल प्रशासक अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह अवॉर्ड महानिदेशक कारागार (डीजी जेल) हरियाणा मोहम्मद अकील व तिनका-तिनका फाउंडेशन की फाउंडर डॉ. वर्तिका नंदा ने मिलकर दिया।
समारोह का आयोजन शनिवार को जिला कारागार गुरुग्राम परिसर में किया गया। समारोह में हर बार की तरह विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बंदियों, अधिकारियों को सम्मानित किया गया। देशभर से आए नामाकंन के बाद अधिकारियों की श्रेणी में सोनीपत जिला कारागार अधीक्षक राजेंद्र सिंह और यरवदा सेंट्रल जेल, महाराष्ट्र के चंद्रकांत रामभाऊ सांगले को जेल प्रशासक अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में गुरुग्राम जेल अधीक्षक सुनील सांगवान, सेवानिवृत जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
राजेंद्र सिंह ने दो हजार से अधिक बंदियों को किया शिक्षित, सैकड़ों को बनाया आत्मनिर्भर
जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह को बंदियों की शैक्षिक प्रोफाइल को बढ़ाने में असाधारण प्रयास किये हैं। उन्होंने सोनीपत में अपने मात्र सवा साल के कार्यकाल में करीब दो हजार बंदियों के लिए साक्षरता कक्षाओं के साथ विश्वविद्यालय और तकनीकी शिक्षा का भी आयोजन किया। इसके अलावा उन्होंने जेल के बाहर कैदियों के बच्चों की शिक्षा भी सुनिश्चित की। जेल परिसर में जेल रेडियो स्थापित करने की पहल की। जेल रेडियो सेवा शुरू होने से बंदियों की शैक्षिक, अध्यात्मिक, मोटिवेशन कार्यक्रमों तक पहुंच बन गई है। साथ-साथ उनका मनोरंजन भी होता है। इससे बंदियों को तनाव मुक्त रखने में मदद मिलती है। इसके अलावा जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने सैकडों बंदियों को कला कौशल की ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया।