मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जल्द ही 100 बैड के साथ सोनीपत अस्पताल का होगा कायाकल्प : निखिल मदान

10:18 AM Nov 13, 2024 IST
सोनीपत के सामान्य अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगों की समस्याएं जानते विधायक निखिल मदान। -हप्र

सोनीपत, 12 नवंबर (हप्र)
विधायक निखिल मदान मंगलवार सुबह सामान्य अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, एक्स-रे, आपातकालीन समेत विभिन्न विभागों में व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी स्लिप बनवाने आए मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को जाना। लोगों की मांग पर विधायक ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन के काउंटर बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिये। उन्होंने कहा कि जल्द ही सोनीपत सामान्य अस्पताल का कायाकल्प होगा और 100 बैड के साथ संख्या में इजाफ़ा होगा।
विधायक मदान ने बताया कि फिलहाल ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए 6 काउंटर चलाये जा रहे है, जिसमें से एक काउंटर बंद मिला है। बाकी सामान्य इलाज के लिए तीन काउंटरों पर ओपीडी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सुविधाओं और प्रसूति विभाग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मगर मरीजों की संख्या को देखते हुए ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या को बढ़ाया जाएगा, इसके लिए उन्होंने आदेश जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से ओपीडी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जायेगी।
इसके बाद विधायक ने मरीजों को सामान्य अस्पताल से दी जाने वाली दवाइयां के काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां मौजूद कर्मचारियों को अस्पताल में मरीजों को सभी दवाएं उपलब्ध कराने के आदेश दिए। इसके उपरांत एक्स-रे विभाग में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें एक्स-रे मशीन सुचारू रूप से कार्य करते हुए मिली। तत्पश्चात विधायक इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर कक्ष में पहुंचे और मौके पर मौजूद एडिशनल पीएमओ डॉ. गिन्नी लांबा समेत सभी अधिकारियों को और बेहतर ढंग से व्यवस्थाओं को संभालने के निर्देश दिए।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर बढ़वाएंगे सुविधाएं

विधायक ने बताया कि सोनीपत के सामान्य अस्पताल में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए वो जल्द ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे और सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। प्रसूति विभाग का भी आधुनीकीकरण किया जायेगा। हर विभाग में आवश्यकता अनुसार डॉक्टरों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इस मौके पर निगम पार्षद सुरेंद्र मदान, महेश लूथरा, त्रिभुवन कौशिक, देवेंद्र सैनी, कुलदीप वत्स, गुलाब सिंह आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement