मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मां के सामने चाकू मारकर की बेटे की हत्या, दो भाई गिरफ्तार

11:56 AM Nov 14, 2024 IST

हिसार, 13 नवंबर (हप्र)
शहर के डोगरान मोहल्ला में मंगलवार की देर रात दो भाइयों ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी और फिर फरार हो गए। यह पूरी घटना युवक की मां के आंखों के सामने हुई। बताया जाता है कि दोनों युवकों के साथ एक अन्य युवक भी बाहर खड़ा था। मृतक युवक की पहचान डोगरान मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि इस बारे में मृतक युवक की मां आशा की शिकायत पर मुल्तानी चौक निवासी दो भाई पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक मां आशा ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। उसकी बेटी करनाल में शादीशुदा है। उसका बेटा दीपक पहले दिल्ली में काम करता था, लेकिन हार्ट की बीमारी के कारण वह हिसार में एक कपड़े की दुकान पर काम करने लगा। दीपक मंगलवार रात 9 बजे दुकान से घर आया था और खाना खाकर सो गया। वह अक्सर खाना खाकर बाहर टहलने जाता है लेकिन मंगलवार की रात को टहलने भी नहीं किया। रात करीब 1 बजे पुनीत उर्फ पतलू और आशीष उर्फ मोटू ने शराब के नशे में घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोला और कहा कि दीपक सो रहा है। उन्होंने कहा कि दीपक से मिलना है और बात करके वह चले जाएंगे, यह कहते हुए वह अंदर घुस गए।
इस दौरान उनको रोकने का प्रयास किया, तो पुनीत उर्फ पतलू ने उसे पकड़ लिया और मारने लगा। इस दौरान दीपक की नींद खुल गई और दीपक को कहा कि पतलू उसे मार रहा है। जब दीपक ने डायल 112 पर फोन करने लगा तो आशीष ने दीपक को पकड़ने का प्रयास किया और दीपक रसोई में चला गया। आशीष भी रसोई में चला गया और दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। उसने जब बचाव के लिए शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर आ गए और हमलावर वहां से फरार हो गए। बाद में वह दीपक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि तीन व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने रुपये के लेनदेने की रंजिश बताई है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

Advertisement