For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसी ने हास्य कविता से किया लोटपोट, तो किसी ने किया गंभीर

08:45 AM Oct 07, 2024 IST
किसी ने हास्य कविता से किया लोटपोट  तो किसी ने किया गंभीर
Advertisement

बल्लभगढ़, 6 अक्तूबर (निस)
महाराजा अग्रसेन परिवार द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5252वी जयंती राजा नाहर सिंह महल के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई। महाराजा अग्रसेन जयंती के इस अवसर पर संस्था द्वारा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन परिवार के सदस्य राहुल गोयल ने मंच संचालन किया। फरीदाबाद से आए दिनेश रघुवंशी ने स्वागत किया। कार्यक्रम में शिवालिक ग्रुप के सीएमडी मुकेश अग्रवाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। संस्था के पदाधिकारी अतुल गर्ग, आशीष गोयल व प्रदीप गुप्ता ने पटका पहना कर व महाराजा अग्रसेन का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कवि सम्मेलन में राजीव मंगला, आनंद प्रकाश गर्ग, मनोज अग्रवाल, अमित सिंगला, मनदीप किशोर गोयल और अरुण आर्य विशिष्ट अतिथि रहे और कार्यक्रम में आए हुए इन विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता, नमन सिंगला, अंकुश मोदी ने किया।
कार्यक्रम में आई विशिष्ट अतिथि प्रियंका अग्रवाल और कवयित्री मनिका दुबे व मनु वैष्णव का स्वागत महाराजा अग्रसेन परिवार की महिला विंग की सदस्य प्रीति गोयल, सिमरन मित्तल, ज्योति मोदी व प्रियंका गर्ग ने पटका पहनाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंट करके सभी का स्वागत किया। कवि सम्मेलन में सुनहरी लाल तुरंत, गजेंद्र प्रियांशु, चिराग जैन, डॉक्टर अनिल चौबे, मनिका दुबे व मनु वैष्णव ने अपनी कविताओं सेश्रोताओं का मन मोह लिया। किसी कवि ने अपनी हास्य कविता से तो किसी ने अपने व्यंग्यों से श्रोताओं का मनोरंजन किया। मनिका दुबे व मनु वैशाली प्रेम प्रसंग व मां बेटी के रिश्ते पर कविता सुनाकर सभी को गंभीर कर दिया। कार्यक्रम में कमेटी के सदस्य मनीष गोयल, तरुण जैन, आशीष गोयल, सुमित मित्तल, हिमांशु गर्ग, प्रदीप गुप्ता, अंकित सिंगला, अतुल गोयल महिला विंग से श्वेता गुप्ता, वंदना गर्ग, वाणी गोयल इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement