कालका विधानसभा के वन्य क्षेत्रों में लगेगी सोलर फेंसिंग
कालका, (पंचकूला) 12 मार्च (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायकों नेअ पने अपने हल्के से संम्बधित सवाल पूछे। कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कृषि मंत्री से सवाल पूछा कि फसलों को जीवों से बचाने के लिए क्या सोलर फेंसिंग का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
जिससे फसलों को बचाया जा सके व वन्य जीवों को भी हानि न हो। इस पर मंत्री श्याम सिंह राणा ने सदन में जवाब देते हुए कहा ऐसा किया जा सकता है और कई जगह पर बागवानी फसलों को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग का इस्तेमाल किसानों की ओर से किया जा रहा है। शक्ति रानी शर्मा ने सप्लीमेंट्री सवाल के तहत सदन में कहा कि मेरा इलाका वन्य क्षेत्र से घिरा हुआ है और तमाम किसानों की फसलें वन्य जीव जैसे नील गाय इत्यादी खराब कर देते है।
यहां पर कब तक इस फेंसिंग को लगा दिया जाएगा। इस पर मंत्री श्याम सिंह राणा ने जवाब देते हुए कहा की सरकार द्वारा सोलर फेंसिंग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी किसानों को दी जाती है।
किसान किसी दुकान से इसे खरीद सकते हैं और सब्सिडी क्लेम कर सकते हैं। श्याम सिंह राणा ने कहा कि बागवानी फसलों पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाती है और सरकार सोलर फेंसिंग को इंस्टाल करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है।