सोलन नगर निगम का अढ़ाई माह से नहीं हुआ जनरल हाउस
सोलन, 22 जनवरी (निस)
सोलन नगर निगम का जनरल हाउस अढ़ाई महीने से लंबित होने से विकास कार्यों पर ब्रेक लगी हुई है। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह और स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक डॉ. धनीराम शांडिल ने पिछले दिनों नगर निगम में 60 लाख की लागत से बने नए बैठक कक्ष का उद्घाटन किया। इसके बाद निगम ने जनरल हाउस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाउस में देरी से शहर के विकास कार्य लंबित हैं।
एक तरफ पेमेंट नहीं मिलने से ठेकेदारों ने नए टेंडर नहीं लेने का निर्णय लिया है, साथ ही चले हुए कार्य भी रोक दिए हैं। यह मुद्दा हाउस में गरमाने वाला है। आगामी हाउस का मुख्य मुद्दा विकास ही रहने वाला है। इसमें वार्ड क्षेत्रों में लंबित विकास कार्य, पार्कों का सौंदर्यीकरण, अतिक्रमण, आवारा कुत्तों और बंदरों की समस्या जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठेंगे।
ये पड़ रहा है असर
जनरल हाउस में देरी से शहर में लगातार विकास कार्य लंबित हो रहे हैं। पिछला जनरल हाउस अक्तूबर में आयोजित किया गया था। तब हर महीने हाउस करने पर सहमति बनी थी। किसी ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। हालात ऐसे हैं क निगम में कोई भी ऐसा कार्य नहीं हुआ जो सही तरीके से सिरे चढ़ा हो। यही कारण है कि 47 माह के कार्यकाल में मात्र 13 जनरल हाउस ही हो पाए। एमसी एक्ट के मुताबिक नगर निगम में हर महीने जनरल हाउस होना चाहिए।
}नगर निगम के मीटिंग हॉल का उद्घाटन होने के बाद अब जल्द ही हाउस की मीटिंग होगी। जनरल हाउस का एजेंडा तय किया जा रहा है। इसमें मुख्यत: शहर के विकास कार्यों और अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा होगी। ~ -ऊषा शर्मा, मेयर, नगर निगम सोलन