For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कूलों की ग्रांट रोक रही प्रदेश सरकार : जयराम

07:41 AM Jan 23, 2025 IST
स्कूलों की ग्रांट रोक रही प्रदेश सरकार   जयराम
Advertisement

शिमला, 22 जनवरी(हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन वाली सुख की सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की ग्रांट रोक दी गई है। केंद्र द्वारा दिए जाने वाले समग्र शिक्षा अभियान का बजट भी अन्य कार्यों के लिए डायवर्ट कर दिया है। जिसके चलते स्कूलों में शैक्षणिक कार्य के अलावा अन्य कार्य के दिए जाने वाला बजट स्कूलों को नहीं मिल पा रहा है। इस वजह से विद्यालयों की बहुत सारी गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में विद्यालयों द्वारा बिजली का बिल भी नहीं भरा जा रहा है और नतीजन सरकारी स्कूलों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। आज कांगड़ा में कुछ विद्यालयों के बिजली कनेक्शन काटने की खबर आई है, और बड़ी संख्या में स्कूलों को बिजली कनेक्शन काटने का नोटिस भी दिया गया है जिस पर बिजली विभाग बहुत जल्दी कार्रवाई करने जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस तरीके के मामले बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। जब सरकार द्वारा स्कूलों को पैसा दिया ही नहीं जाएगा तो स्कूलों का बिजली बिल कैसे जमा किया जाएगा? उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि अध्यापक अपने वेतन के पैसे से बिजली का बिल जमा करें। सुक्खू सरकार जिस रवैए पर चल रही है बहुत जल्दी बहुत सारे स्कूलों के बिजली कनेक्शन काटने की नौबत आ जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस मामले में वह दखल दें और स्कूलों को उनके खर्च के लिए दिए जाने वाले अनुदान को जल्दी से जल्दी जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के अध्यापकों द्वारा बताया गया है कि उन्होंने अपने वेतन से ही बिजली बिल का भुगतान किया है ताकि उनके विद्यालय का कनेक्शन न कटने पाए। जयराम ठाकुर ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का यह शर्मनाक नमूना है। एक तरफ सरकार हजारों की संख्या में स्कूलों को बंद कर चुकी है और जो स्कूल चल रहे हैं उन्हें भी सुक्खू सरकार की नाकामी की वजह से विभिन्न प्रकार से आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement