For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

15 हजार खेतों से ली मिट्टी के हेल्थ कॉर्ड बढ़ाएंगे पैदावार

08:11 AM Jan 05, 2025 IST
15 हजार खेतों से ली मिट्टी के हेल्थ कॉर्ड बढ़ाएंगे पैदावार
Advertisement

सोनीपत, 4 जनवरी (हप्र)
रबी सीजन की फसलों की बिजाई से पहले किसानों के खेतों से लिए गए मिट्टी के सैंपलों की रिपोर्ट सोनीपत कृषि विभाग के कार्यालय में पहुंच गई है। सोनीपत कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सप्ताहभर के अंदर किसानों के मिट्टी हेल्थ कॉर्ड वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि किसान समय रहते अपने खेत में पोषक तत्वों की कमियों को दूर कर सकें और रबी सीजन की फसलों का उत्पादन बेहतर हो सके।
सोनीपत कृषि विभाग ने खरीफ फसलों की कटाई के बाद ही जिले में मिट्टी के सैंपल लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दी थी। मिट्टी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिए गए थे। अब सैंपलों की जांच रिपोर्ट को मिट्टी हेल्थ कॉर्ड के रूप में किसानों को सौंपा जाएगा।

Advertisement

किसान के लिए होगा फायदेमंद

खेत की मिट्टी में कई प्रकार के पोषक तत्व होते हैं। नाइट्रोजन से लेकर फॉस्फोरस फसल उत्पादन की मात्रा तय करते हैं। इसी तरह से आयरन, सल्फर, जिंक, मोलिब्डेनम, निकेल जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी होते हैं। ये पोषक तत्व पौधों में कार्बनिक यौगिकों जैसे प्रोट्रीन और न्यूक्लिक एसिड बनाने में मदद करते हैं। यही नहीं मैंगनीज, क्लोरीन, पोटेशियम, कार्बन, हाइड्रोजन जैसे पोषक तत्व में बेहद जरूरी माने जाते हैं। परंतु एक ही तरह के रासायनिक खादों का बार-बार इस्तेमाल करने से खेत में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है। जिसका असर फसल उत्पादन पर पड़ता है। ऐसे में कृषि विभाग की तरफ से शुरू की गई मिट्टी हेल्थ कॉर्ड योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। किसान हेल्थ कॉर्ड के माध्यम से ही यह पता लगा सकता है कि उसके खेत में कौन से पोषक तत्वों की कमी है। उसी के आधार पर खाद आदि का छिड़काव किया जा सकता है। इससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और फसलों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

घर-घर वितरित किए जाएंगे हेल्थ कॉर्ड

सोनीपत कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में सोनीपत कृषि विभाग के पास करीब 15 हजार मिट्टी हेल्थ कॉर्ड मौजूद हैं। मिट्टी हेल्थ कॉर्ड वितरित करने के लिए ब्लॉक स्तर पर टीमों का गठन किया जाएगा। उक्त टीमें गांव-गांव में पहुंचकर संबंधित किसान को सीधे उसके घर पर मिट्टी हेल्थ कॉर्ड वितरित करेंगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement