मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सोहना कांग्रेस कस्बे और गांव का करेगी समान विकास : रोहतास खटाना

07:18 AM Sep 16, 2024 IST
सोहना विस क्षेत्र में रविवार को चुनाव प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी रोहतास खटाना। -हप्र

गुरुग्राम, 15 सितंबर (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर इस इलाके के कस्बे और गांव का समान विकास होगा। सोहना और तावड़ू कस्बे की नगरपालिकाओं को उन्नत बनाया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में यहां लोगों को बांटने का काम किया गया है, विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि लोग इसीलिए हिसाब नहीं मांग सके क्योंकि हर बार नया चेहरा भाजपा ने उतारा। पहली बार कांग्रेस ने यहां मुझे टिकट दिया है इसलिए लोगों में उत्साह है। एक पंचायत ने इस बारे में मांग की थी कांग्रेस ने उसे सम्मान दिया अभी तक बाहर के लोग चुनाव जाकर लड़ते थे और जीतने के बाद गायब हो जाते थे। उन्होंने आज गांव में सभाएं की और लोगों से वोट देने की अपील की।
रोहतास खटाना ने कहा कि इस इलाके में भेदभाव समाप्त करना मेरी जिम्मेदारी होगी विधायक बनने के बाद सबसे पहले काम यहां लोगों के बीच फैली भ्रांतियां और विकास में भेदभाव को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता बराबर हैं और सभी ब्लॉक बराबर हैं। सोहना टूरिस्ट कांप्लेक्स के रूप में जाना जाता है और यहां का गर्म पानी चर्म रोग दूर करता है, इस ऐतिहासिक स्थान को और ज्यादा महत्व दिया जाएगा ताकि लोग आएं और यहां के वासियों का रोजगार बढ़े। पिछली सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, सोहना को पिछड़ा बनाकर रख दिया।

Advertisement

Advertisement