सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
रोहतक, 18 अगस्त (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने छोटे भाई स्व. गुलशन कुमार खट्टर की शोक सभा में पहुंचे सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ उन्हें अपने भाई की विदाई का गम है दूसरी तरफ लोगों का प्यार है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों ने विभिन्न माध्यमों से उनके छोटे भाई की असामयिक मृत्यु पर अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजन को इस क्षति से उबरने की शक्ति प्रदान करें। सीएम ने अपने छोटे भाई दिवंगत गुलशन कुमार खट्टर की स्मृति में बाबा बालक पुरी मेमोरियल पार्क में त्रिवेणी भी लगाई। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा पार्टी की ओर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक सुरेश, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू,विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषि मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री बनवारीलाल, सांसद बाबा बालक नाथ, सांसद नायब सैनी, सांसद अरविंद शर्मा, विधायक कृष्ण मिड्ढा, सीमा त्रिखा, सुभाष सुधा आदि मौजूद थे।