तस्कर 11 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार
06:49 AM Dec 17, 2024 IST
पानीपत, 16 दिसंबर (हप्र)
हरिद्वार हाईवे पर सनौली के नजदीक नाके पर पुलिस ने नशा तस्कर से 11 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के शामली के निवासी कांधला, हाल विकास नगर निवासी जहांगीर के रूप में हुई है। सीआईए टू पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान तामशाबाद टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि जहांगीर मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए पैदल हरिद्वार हाईवे पर आएगा। पुलिस टीम ने हाईवे पर पुल के पास नाकाबंदी की और जहांगीर को रोक लिया। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ईटीओ संजीव कुमार की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो 11 किलोग्राम ग्राम गांजा बरामद किया।
Advertisement
Advertisement