सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर-क्लीनर की मौत
इन्द्री, 22 दिसंबर (निस)
करनाल-यमुनानगर राजमार्ग पर गांव खानपुर के पास ट्रक का टायर बदल रहे दो व्यक्तियों को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई।
उपमंडल के गांव खानपुर के पास रविववार सुबह ट्राले का पंक्चर होने पर चालक इमरान व क्लीपर अरुण उसका टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आ रहे एक अन्य ट्राले ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। टायर बदल रहे ट्रक के चालक व परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई। मारे गए चालक व परिचालक उत्तर प्रदेश के शामली निवासी थे। वे पावंटा साहिब से शामली जा रहे थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर हैडरे की मदद से टकराए वाहनों के बीच में फंसे शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीछे से टक्कर मारने वाले वाहन का ड्राईवर फरार है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।