मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सरकार की गलत नीतियों से बंद हुए छोटे, मध्यम उद्योग : बजरंग गर्ग

08:32 AM Aug 01, 2024 IST
पानीपत के एक होटल में व्यापारी सम्मेलन को लेकर आयोजित बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते बजरंग गर्ग। -हप्र

पानीपत, 31 जुलाई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पानीपत में होने वाले व्यापारी सम्मेलन के संयोजक बजरंग गर्ग ने बुधवार को जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में सम्मेलन को लेकर व्यापारियों की मीटिंग ली और सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सभी की अलग-अलग डयूटियां लगाई गई। मीटिंग के उपरांत बजरंग गर्ग ने वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह के होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि व्यापारियों का राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन पानीपत के आर्य कॉलेज में होगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे और सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश के हर ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के जिला, शहरी व ब्लॉक प्रधान भाग लेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश में लगभग 3 करोड़ छोटे व मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं, जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी दूंगा। सरकार ने युवाओं को नौकरी देने के बजाय रोजगार छीनने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले शहर व गांव स्तर पर हैंडलूम, नमकीन, बैकरी, कूलर, पंखे, साबून, तेल, पलंग, निवार आदि के छोटे व मध्यम उद्योग थे। सरकार की गलत नीतियों से शहर व गांव में 80 प्रतिशत छोटे-छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं।
सरकार को देश व प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ नेता वरिंदर बुल्ले शाह, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उद्योगपति विजय जैन, सुरेश मित्तल, जितेंद्र अहलावत पूर्व चेयरमैन, राम रतन अग्रवाल, सुभाष जैन, मोहनलाल गर्ग, सुरेश बवेजा, वीरभान सिंगला, धर्मबीर मलिक उग्राखेड़ी, भीम राणा व नितिन अरोड़ा आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement