मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्लोकोच्चारण एवं श्रीमद् भगवद् गीता प्रश्नोत्तरी

10:21 AM Dec 08, 2024 IST
नरवाना के एसडी कन्या महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्राएं। -निस

नरवाना (निस)

Advertisement

एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना में चलाये जा रहे 10 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती श्लोकोच्चारण एवं शिक्षाप्रद व्याख्यान कार्यक्रम का समापन आज श्रीमद् भगवद् गीता प्रश्नोत्तरी के साथ किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीना गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन दिवस पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा से जयभगवान एवं जतिन ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम संयोजक संगीत प्रवक्ता श्री अरविंद गर्ग एवं संस्कृत प्रवक्ता अनूप शास्त्री ने बताया कि इस 10 दिवसीय गीता ज्ञान महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की कक्षा चौथी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया एवं प्रतिदिन गीता श्लोक एवं शिक्षाप्रद व्याख्यान का श्रवण किया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर श्री सनातन धर्म मंदिर सभा एवं एसडी कन्या महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने गीता से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता हमें जीवन के मार्ग पर चलना सिखाती है और कर्म करने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम की सफलता पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल एवं महासचिव जियालाल गोयल ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement