कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, लाठी मारकर फोड़ा सिर
रेवाड़ी 6 अक्तूबर (हप्र)
जिले के गांव चांदावास में एक दुकान पर बैठे पब्लिक हैल्थ विभाग के कर्मचारी को एक युवक ने
थप्पड़ मार दिया। विरोध करने पर उसने लाठी से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
रामपुरा थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव चांदावास के राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह पब्लिक हैल्थ विभाग में कार्य करता है। 5 अक्तूबर को छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्त अमरीश सैनी से मिलने के लिए उसकी दुकान पर गया था। दोपहर लगभग 12 बजे जब वह और उसका दोस्त बात कर रहे थे तो रेवाड़ी का एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा और बातों ही बातों में वह मुझे गालियां देने लगा। विरोध करने पर उसने मुझे थप्पड़ मारा। इससे मामला बिगड़ गया और अमरीश ने हमें दुकान से बाहर जाने को कहा। जैसे ही वह बाहर आया उसक युवक ने उसके सिर में लाठी मारी। जब वह भागने लगा तो उसे उसके मुंह पर भी वार किया। वह बचने के लिए एक कैंटर के पीछे छिप गया। शोर सुनकर एकत्रित हुए लोगों को देखकर वह उसे जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।