आपातकालीन परिस्थितियों में कुशल प्रवक्ताओं की अहम भूमिका : डॉ. मुकेश अग्रवाल
चंडीगढ़, 25 मार्च (ट्रिन्यू)
भारतीय रेडक्रास सोसायटी हरियाणा शाखा के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि दुर्घटनाओं और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित प्रवक्ताओं की भूमिका अहम है। ये प्रवक्ता स्कूलों, महाविद्यालयों, उद्योगों और आमजन को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देकर जागरूकता बढ़ाते हैं।
वे पंचकूला के श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन में आयोजित राज्य स्तरीय प्राथमिक सहायता एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। शिविर का आयोजन वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी के निर्देशन में किया गया।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी सीपीआर, रक्तस्राव रोकने, हड्डी टूटने पर पट्टी बांधने जैसी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी सीमित है। इसलिए प्रवक्ता जगह-जगह प्राथमिक सहायता शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करें। राज्य संयुक्त सचिव अनिल जोशी ने प्रतिभागियों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रेरित किया। शिविर निदेशक संजीव धीमान ने डॉ. अग्रवाल और अनिल जोशी का स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल धीमान, डॉ. सुनीता ढुल, अंजू शर्मा, रविंद्र कुमार, एम.सी. धीमान, चंद्रपाल और सुनील पहाड़िया मौजूद रहे।