मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किसानों व पुलिस के बीच झड़प से हालात तनावपूर्ण, किसानों ने लगाया धरना

07:13 AM Aug 29, 2024 IST
मालेरकोटला के पास गांव सरोद में धरना देते किसान। -निस

संगरुर/बरनाला, 28 अगस्त (निस)
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे के लिए प्रशासन द्वारा दो दिन पहले अधिग्रहीत की गई जमीन को वापस लेने के लिए यहां के निकट सरोद‌‌ गांव में बीकेयू उगराहां के नेतृत्व में किसानों ने बुधवार को बड़ी संख्या में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद से यहां स्थिति दिनभर तनावपूर्ण बनी रही। पुलिस ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की। पुलिस ने मालेरकोटला रोड पर बैरिकेड्स लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की, किसानों ने पुलिस के बैरिकेड्स गिरा दिए। पुलिस और किसानों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, यहां से किसानों का कारवां आगे बढ़ गया। पुलिस प्रशासन ने मुख्य मार्गों पर किसानों के काफिले को रोकने के लिए रेत से भरे टिप्पर तैनात किए हैं। बीकेयू कार्यकर्ताओं ने घोषणा की कि जमीन पर फिर से कब्जा किया जाएगा क्योंकि प्रशासन ने बिना कोई मुआवजा दिए जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। मालेरकोटला के जिला पुलिस मुखी किसानों आगे अड़ गए। समारोह लिखने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी वहीं किसान धरने पर डटे हुए थे। किसानों को कहना है कि जब तक उनको मुआवजा नहीं दिया जाता उस समय तक भूमि अधिग्रहण नहीं होने देंगे। प्रशासन का कहना हैं कि कुछ किसानों की जमीन की तकसीम न होने पर मुआवजा नहीं दिया गया। जबकि बाकी सभी को पूरी राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिये गए हैं। किसानों का यह भी कहना है कि उनकी फसल अब पकने वाली है कि प्रशासन ने पुलिस के जरिए नष्ट कर दी।

Advertisement

किसानों और प्रशासन के बैठक जारी

सरोद में भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर डीआईजी नरिंदर भार्गव और डीसी पल्लवी के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारी अभी भी राज्य स्तरीय किसान नेताओं के साथ बैठकें कर रहे थे। बैठक के दौरान पुलिस को हर कीमत पर शांत रहने और विरोध कर रहे किसानों के खिलाफ बल का प्रयोग न करने की सलाह दी गई थी, इसलिए खेत कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड को उखाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वर्दीधारी बल पुलिस को पीछे धकेल दिया और अंततः साइट पर मूल मालिकों के कब्जे की घोषणा करने के लिए पहुंच गए। दोपहर में हुई टेबल टॉक के दौरान प्रदर्शनकारियों को आंदोलन से दूर रहने के लिए मनाने की डीसी पल्लवी और एसएसपी गगन अजीत सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की सभी कोशिशें बेकार साबित हुईं। जबकि प्रशासन ने इस उद्देश्य के लिए गठित विशेष समिति द्वारा सभी व्यक्तिगत मुद्दों के शीघ्र निवारण की पेशकश की, बीकेयू (यू) कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष जनक सिंह भुटाल और प्रेस सचिव जगतार सिंह कालाझर के नेतृत्व में प्रशासन से वार्तालाप हो रही है।

Advertisement
Advertisement