पंजाब में अमृतपाल िसंह के करीबियों पर एनआईए छापे
मोहाली/ राजपुरा, 13 सितंबर (हप्र/ निस)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने असम की जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह के रिश्तेदारों व जानकारों के अमृतसर, गुरदासपुर, जालंधर, मोगा, राजपुरा व मोहाली स्थित घरों व अन्य ठिकानों पर शुक्रवार को छापे मारे। एनआईए टीम ने मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीसीटीवी की डीवीआर, लैपटॉप और दस्तावेज जब्त किये हैं। बताया गया कि कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर हमला किए जाने के मामले में यह छापेमारी की गयी।
अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल के चाचा परगट सिंह के घर और रैया स्थित फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा गया। परगट घर पर नहीं मिले। एनआईए ने उन्हें 26 सितंबर को चंडीगढ़ तलब किया है। उनकी एक रिश्तेदार अमरजीत कौर से ब्यास थाने में पूछताछ की गयी। उधर, राजपुरा के गांंव कुत्था खेड़ी में जतिंदर सिंह के निवास पर करीब छह घंटे तक तलाशी ली गयी। जतिंदर सिंह ने बताया जांच टीम उनके दो मोबाइल फोन व डायरी ले गयी। उन्होंने दावा किया कि उनका अमृतपाल से कोई संबंध नहीं है। वहीं, मोहाली के सेक्टर-69 की कोठी नंबर-28 में सुबह करीब आठ बजे तीन गाड़ियों में एनआईए की टीम पहुंची।