एसआईटी करे गैंगरेप की उच्चस्तरीय जांच : किरण चौधरी
रोहतक, 13 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार मामले में एसआईटी गठित कर उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाए ताकि आगे से कोई दूसरा ऐसे अपराध करने की जुर्रत न करे। उन्होंने कहा कि सरकार को नाबालिग पर कड़ा कानून बना कर कम से कम फांसी की सजा देनी चाहिए। किरण चौधरी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा यह सरकार की नाकामी का नमूना है। किरण चौधरी ने कहा कि हैरत की बात है कि एक 14 वर्षीय बच्ची स्कूल की ड्रेस में होटल में जाती है और उसे दरिंदों के साथ कमरे में रहने की इजाजत दे दी जाती है। इस मामले में होटल मालिक व अन्य जिम्मेदार लोगों की भूमिका की भी जांच करते हुए उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि वे इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज से भी बात पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी। ऐसे मामलों में हमने जब भी उनसे बात की है तो उन्होंने कार्रवाई की है, दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। साथ ही किरण चौधरी ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात भी कही।
इससे पूर्व, किरण चौधरी व पूर्व मंत्री सुभाष बतरा शहर के एक स्थानीय अस्पताल में दाखिल रेप पीड़िता व उनके परिजनों से मिले। किरण चौधरी व सुभाष बतरा ने उन्हें ढाढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया की पूरी कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। बेटी को न्याय दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।