बहनों ने बंदियों की कलाई पर बांधा ‘प्यार’
यमुनानगर, 19 अगस्त (हप्र)
जिला जेल यमुनानगर में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। जेल में बहनों ने बंदियों को राखी बांधी। जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए राखियों, लड्डू व बेसन की बर्फी, रक्षासूत्र व तिलक का प्रबंध किया। जेल सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने भी व्यवस्था में सहयोग दिया गया।
इस दौरान जिन महिला कैदी के भाई किसी कारणवश राखी बंधवाने जेल पर नहीं आ सके, उन कैदियों ने जेल अधीक्षक व अन्य स्टाफ को राखी बांधी। इस अवसर पर मुलाकात एवं सुरक्षा व्यवस्था का विषेष प्रबन्ध किया गया और सीसीटीवी की सर्विलाइंस एवं जेल सुरक्षा की कड़ी निगरानी का प्रबंध किया गया। जेल में 2000 मुलाकातियों ने अपने बंदी भाइयों व बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने अपने भाईयों की कलाइयों पर राखी बांधकर व मस्तक पर तिलक करके ईश्वर से उनकी मंगलकामना की गई। इस अवसर पर विशाल छिब्बर अधीक्षक जेल, भूपेंद्र सिंह उपाधीक्षक जेल (प्रशासन), वरुण कुमार उपाधीक्षक जेल (सुरक्षा) व भूपेंद्र सिंह उपाधीक्षक जेल (उद्योग) मौजूद रहे।