For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शुभकरण की बहन ने ज्वाइन की पंजाब पुलिस की नौकरी

07:29 AM Jul 12, 2024 IST
किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले शुभकरण की बहन ने ज्वाइन की पंजाब पुलिस की नौकरी
Advertisement

बठिंडा, 11 जुलाई (निस)
फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी को लेकर किसान संघर्ष के दौरान 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर जान गंवाने वाले युवा किसान शुभकरण सिंह की बहन गुरप्रीत कौर ने पंजाब पुलिस में नौकरी ज्वाइन की है। शुभकरण सिंह की बहन गुरप्रीत कौर को बठिंडा पुलिस में बतौर कांस्टेबल नौकरी दी गई है। वह आज अपने पिता के साथ बठिंडा पुलिस लाइन पहुंचीं। दो दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद गुरप्रीत कौर ने अपने पिता के साथ बठिंडा पुलिस लाइन में पहुंचकर नौकरी ज्वाइन की।
इस मौके पर गुरप्रीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने अपना वादा पूरा किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह खुशी उनके लिए दोगुनी होती, अगर उसका भाई शुभकरण जिंदा होता। उन्होंने मांग की कि कानूनी मामले में इंसाफ दिया जाए।
बता दें कि बठिंडा जिले के गांव बल्लो निवासी शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके बाद किसान संगठनों ने और शुभकरण के पारिवारिक सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद और उसकी बहन गुरप्रीत कौर को सरकारी नौकरी की मांग की जा रही थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×