For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ED ने पंजाब सहित शराब कंपनी के सात परिसरों पर छापेमारी की

01:28 PM Jul 16, 2024 IST
ed ने पंजाब सहित शराब कंपनी के सात परिसरों पर छापेमारी की
Advertisement

जालंधर, 16 जुलाई (भाषा)

Advertisement

ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को फिरोजपुर जिले में मिट्टी और भूजल के कथित प्रदूषण के एक मामले से जुड़ी मनी लांड्रिंग जांच के तहत पंजाब स्थित एक शराब कंपनी के खिलाफ छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने पंजाब, दिल्ली और मध्य प्रदेश में शराब कंपनी के सात परिसरों पर छापेमारी की। यह कंपनी मालब्रोस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड है और इसका स्वामित्व शराब व्यवसायी दीप मल्होत्रा, गौतम मल्होत्रा ​​और उनके परिवार के पास है।

Advertisement

आरोप है कि शराब कंपनी की एक फैक्ट्री ने फिरोजपुर जिले की जीरा तहसील में स्थित अपने परिसर के आसपास औद्योगिक अपशिष्ट डालकर और उन्हें बोरवेल के माध्यम से जमीन में बहाकर मिट्टी और भूजल को दूषित किया।

ईडी के अनुसार, इससे फैक्ट्री के चार किलोमीटर के दायरे में भूमि और जल प्रदूषण हुआ। यह मुद्दा संसद में भी उठाया गया था, जिसके बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने केंद्रीय भूजल बोर्ड के साथ मिलकर जीरा स्थित शराब फैक्ट्री का दौरा किया था।

सूत्रों के अनुसार, निरीक्षण रिपोर्ट में फैक्ट्री द्वारा कई आधारों पर पर्यावरण मानदंडों का उल्लंघन किए जाने का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम, 1974 के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में कंपनी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement