सिरसा सराहनीय कार्य करने पर तीन पुलिसकर्मी सम्मानित
सिरसा, 22 जनवरी (हप्र)
सहरानीय कार्य करने वाले जिला पुलिस के 3 कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सिपाही रामगोपाल, अंकित व हरवंश सिंह शामिल है। इन पुलिसकर्मियों ने ई-समनिंग व ई-साक्ष्य एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम पर बेहतरीन कार्य कर शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। एसपी विक्रांत भूषण ने तीनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुये कहा कि पुलिस कर्मियों की जहां भी ड्यूटी लगे वहीं पर अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करवाकर सहरानीय कार्य करें, ताकि समाज में पुलिस विभाग की बेहतर छवि नजर आए तथा उस क्षेत्र के लोग उक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को लंबे समय तक याद रखें। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि एक जुलाई 2024 से देश भर में लागू किए गए तीन नए कानूनों के बारे में सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने आपको अपडेट रखें तथा ई-समनिंग व ई-साक्ष्य एप्प से अपने आप को पूरी तरह से परिचित रखें।