मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लड़कियों में सिरसा, लड़कों में करनाल टीम बनी स्टेट वॉलीबाल चैंपियन

07:27 AM Dec 31, 2024 IST
सिरसा में विजेता रही टीम के साथ जेसीडी महानिदेशक डाॅ. जयप्रकाश। -हप्र

सिरसा, 30 दिसंबर (हप्र)
44वीं सीनियर स्टेट वॉलीबाल चैंपियनशिप के दौरान सिरसा की लड़कियों की टीम ने इतिहास रच दिया। पहली बार, सिरसा की टीम ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता और जिले का मान बढ़ाया। चैंपियनशिप का समापन सिरसा के जेसीडी विद्यापीठ परिसर में हुआ, जिसमें हरियाणा वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सूबे सिंह और जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग में करनाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। सिरसा की टीम ने कड़ा मुकाबला कर द्वितीय स्थान पर अपनी जगह बनाई, जबकि दादरी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के वर्ग में सिरसा की टीम ने इतिहास रचते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। करनाल की टीम ने द्वितीय और जींद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में करनाल के पुनीत को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, जबकि सिरसा के विक्रम को पूरी प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सेमीफाइनल में सिरसा ने चरखी दादरी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं, करनाल ने कैथल को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में सिरसा की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। करनाल और जींद की टीम ने भी प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में सिरसा की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए करनाल और जींद जैसी मजबूत टीमों को पराजित किया।
फाइनल मुकाबले में सिरसा की खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और मेहनत से करनाल को हराया।

Advertisement

Advertisement