For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉक्सर नीरज गोयत ने साझा किया अपनी सफलता का राज

07:23 AM Jan 03, 2025 IST
बॉक्सर नीरज गोयत ने साझा किया अपनी सफलता का राज
Advertisement

घरौंडा, 2 जनवरी (निस)
वीएचसीए हेयर क्लिनिक पर ‘द वर्ल्ड्स मोस्ट वायरल फाइटर’ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध बॉक्सर नीरज गोयत पहुंचे। क्लीनिक पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नीरज गोयत ने अपनी सफलता की प्रेरणादायक कहानी साझा की। कार्यक्रम के दौरान नीरज ने बताया कि कैसे कठिन परिश्रम और जुनून से उन्होंने भारतीय तिरंगा विश्व मंच पर लहराया।
इस खास मौके पर नीरज ने डॉ. मुकेश अग्रवाल की यूट्यूब सीरीज बियॉन्ड बाउंड्रीज के लिए एक पॉडकास्ट भी शूट किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन और करियर के अनछुए पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत में वीएचसीए हेयर क्लिनिक की निदेशक अनुराधा अग्रवाल ने नीरज गोयत का स्वागत किया।
बॉक्सिंग में भारत का नाम ऊंचा करने वाले नीरज की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। उन्होंने अपने संघर्ष और उपलब्धियों की कहानी साझा की, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
घरौंडा नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता, वीएचसीए के चेयरमैन वैद्य हरिकृष्ण अग्रवाल, एडवोकेट प्रमिल गोयत, साईकल क्लब के अध्यक्ष सुनील गोयत, और भारत विकास परिषद के अध्यक्ष वरुण गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। इसके अतिरिक्त, केडीएम स्कूल से राकेश और हर्षित चुघ, राइजिंग सन स्कूल से नवदीप, एनएसओ के अध्यक्ष शुभम गुप्ता, और अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष अजित जैन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नीरज का स्वागत किया।
इस मौके पर सुखबीर संधू, राजेश जैन, चांद पहल, राजबीर सेन, कुलदीप राणा, सौरभ जैन, नीरज बंसल, विक्रांत, अर्जुन गोयत, अजय गोयत, सत्यवान संधू, सुनील संधू, हरेन्दर पान्नू, संदीप मलिक, दीपक मलिक, श्याम पान्नू, हिमांशु कुंडू, समीर, दलबीर, और नीलम सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement