मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिमरनजीत कौर ने राष्ट्रीय हैंडबाल में पाया तीसरा स्थान

07:12 AM Dec 19, 2024 IST
शाहाबाद में राष्ट्रीय हैंडबाल वूमेन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सिमरनजीत कौर को सम्मानित करते प्राचार्य आरएस घुम्मन। -निस

शाहाबाद मारकंडा (निस)

Advertisement

सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा सिमरनजीत कौर ने 68वीं राष्ट्रीय हैंडबाल वुमन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करके अंडर-19 की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. आरएस घुम्मन ने बताया कि सिमरनजीत कौर ने 11 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके यह स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता लुधियाना में हुई, जिसमें 25 टीमों ने भाग लिया। स्कूल पहुंचने पर सिमरनजीत कौर का स्वागत किया गया। स्कूल के प्राचार्य और सभी स्टॉफ सदस्यों ने सिमरनजीत कौर और उसके अभिभावकों को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एडमिनिस्ट्रेटर मनोज भसीन, उप-प्राचार्य सतबीर सिंह, मनदीप कुमार, नीलम, अंजना आदि स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement