मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कॉलेजों में नियमित भर्ती की मांग को लेकर मूक प्रदर्शन

07:07 AM Mar 07, 2024 IST
चंडीगढ़ में बुधवार को मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नेट स्कॉलर्स। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 6 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा के राजकीय कॉलेजों में खाली पड़े सहायक प्रोफेसर के हजारों पदों पर रेगुलर भर्ती की मांग को लेकर हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर संगठन के बैनर तले सैकड़ों नेट स्कॉलर्स/टॉपर्स ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित मिनी सचिवालय के सामने में मूक प्रदर्शन किया। सहायक प्रोफेसर के पदों पर पक्की भर्ती की मांग को लेकर नेट स्कॉलर व हापा के असिस्टेंट प्रोफेसर ऐस्पिरेन्ट्स अपनी व्यथा बयां करते हुए प्रोफेसर सुभाष सपरा, प्रवीण, सोनी, अंकित, रमेश कुमार जांगड़ा, मुकेश, अंजना, अमन, कृष्ण कुमार व अन्य सैकड़ों उम्मीदवारों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर तथा हॉयर एजुकेशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

Advertisement