मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

8 सितंबर को करनाल में एकजुटता का परिचय देगा सिख समाज

09:09 AM Jul 29, 2024 IST
Advertisement

कैथल (हप्र) : हरियाणा के सिख 8 सितंबर को करनाल की नयी अनाज मंडी में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सिख समाज को एकजुट कर उनके हकों की आवाज बुलंद करेंगे। लंबे समय से राजनीतिक व सामाजिक दृष्टिकोण से हर पार्टी व सरकारों की उपेक्षा झेल रहे सिख समाज ने अब एकजुट होकर प्रदेश में अपने हक लेने का फैसला किया है। करनाल में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में मौजीज सिखों व सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठकें बुलाई जा चुकी हैं व आज इसी क्रम में कैथल के गुरुद्वारा नीम साहिब में बड़ी संख्या में सिख समाज के मौजीज लोग एकत्र हुए और प्रदेश के सिखों के भविष्य पर चिंतन किया। गुरुद्वारा नीम साहब में आयोजित बैठक में हरियाणा सिख एकता दल की ओर से जगदीप सिंह औलख, किसान नेता अमृत सिंह बुग्गा आदि ने कैथल के सिख प्रतिनिधियों को संबोधित किया व सभी को धड़ेबंदी व पार्टी बाजी से ऊपर उठकर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत एकजुट होने की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement