Vinesh Phogat: बबीता का बहन विनेश फोगाट को मैसेज- मेडल पक्का है, पर कलर गोल्ड ही होना चाहिए
चरखी दादरी, 7 अगस्त (हप्र)
Vinesh Phogat: चरखी दादरी के गांव बलाली निवासी विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में प्रवेश पर उनकी बहन बबीता फोगाट ने शुभकामनाएं दी। कहा कि अब बहन के लिए गोल्ड की दुआएं हैं।
Many Congratulations and Best Wishes 🇮🇳🧿💐#विनेश_फोगाट महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी।#GoForGold🥇 फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ!#wrestling #VineshPhogat #Paris2024Olympic @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/63KUK6l1RQ
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 6, 2024
विनेश की इस उपलब्धि पर जहां परिजनों व ग्रामीणों द्वारा जश्न मनाते हुए खुशियां मनाते हुए गोल्ड की उम्मीद जता रहे हैं। बबीता फोगाट ने बहन के लिए गोल्ड की दुआएं की हैं।
दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने कहा कि दो बार ओलंपिक में मेडल नहीं जीतने का मलाल जरूर है, मगर इस बार बहन विनेश फोगाट 50 किलोग्राम में फाइनल में पहुंच गई और देश के लिए गोल्ड पक्का होगा।
विनेश फोगाट की जीत पर बबीता फोगाट ने कहा कि गोल्ड तो गोल्ड है चाहे छोरी लेकै आए या छोरे। महावीर फोगाट का अब सपना साकार होगा और विनेश फोगाट सपना पूरा करेंगी। बबीता ने कहा कि उन्होंने विनेश को मैसेज दिया है कि मेडल पक्का है लेकिन मेडल का कलर गोल्ड ही होना चाहिए।