पत्नी नवजोत को लेकर पहाड़ों में पहुंचे सिद्धू
संगरुर, 17 जून (निस)
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू रोडरेज मामले में जेल से बाहर आने के बाद से ही अपनी कैंसर पीड़ित पत्नी के साथ समय गुजार रहे हैं। उनकी पूरी कोशिश है कि कैंसर के इलाज के दौरान पत्नी को पूरा आराम दिया जाये। नवजोत सिद्धू लिखते हैं-जीवन के उजाले को देखने के लिए लाखों डॉलर खर्च करने पड़ते है…ताजी हवा, स्वच्छ झरनों का पानी, विषाक्त पदार्थों से रहित सब्जियां…पालमपुर के चाय बागानों में…आनंदित!!
जेल में ही नवजोत सिंह सिद्धू को उनकी पत्नी के कैंसर के बारे में पता चला था। डॉ. नवजोत कौर को जब कैंसर का अहसास हुआ, वह दूसरी स्टेज पर थी। सिद्धू की रिहाई से एक सप्ताह पहले ही डॉ. नवजोत कौर ने मोहाली के एक अस्पताल में अपना ऑपरेशन करवा लिया था। तब उन्होंने पोस्ट भी डाली थी और लिखा था कि वह सिद्धू की रिहाई का इंतजार नहीं कर सकती। नवजोत कौर इस समय कीमोथेरेपी की पीड़ा सह रही हैं। उनकी दो कीमोथेरेपी हो चुकी हैं और दोनों ही वक्त नवजोत सिंह सिद्धू उनके साथ थे। डॉ. नवजोत कौर के बाल झड़ चुके हैं और उपचार की इस स्टेज में उन्हें सबसे अधिक मानसिक संबल और अपनों के सहारे की जरूरत है। बीते दिनों ही पूरा परिवार ऋषिकेश में था। डॉ. नवजोत कौर ने गंगा दशहरा पर गंगा स्नान की इच्छा जाहिर की थी जिसके बाद पूरा परिवार कुछ दिन ऋषिकेश में रहा।