For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया, आमरण अनशन पर बैठे सुखजीत सिंह

06:52 AM Nov 27, 2024 IST
डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया  आमरण अनशन पर बैठे सुखजीत सिंह
खनौरी बॉर्डर पर मरणव्रत पर बैठे किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे। -दैिनक ट्रिब्यून
Advertisement

संगरूर, 26 नवंबर (निस)
केंद्र सरकार द्वारा मानी गई मांगों को लागू कराने के लिए चल रहे आंदोलन को तेज करने के लिए मंगलवार को शुरू हुए आमरण अनशन पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जगह अब किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे बैठ गए हैं।
किसान नेता डल्लेवाल को आज सुबह आमरण अनशन शुरू करने से पहले ही पुलिस ने जबरन हिरासत में ले लिया। इसके बाद किसान नेताओं ने यहां हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और हरदोझंडे के मरनव्रत का ऐलान किया।
किसान नेता लखविंदर सिंह सिरसा ने कहा कि स्थिति पर चर्चा के लिए खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं की एक जरूरी बैठक हुई, जिसमें हरदोझंडे ने आमरण अनशन पर बैठने की इच्छा जताई। इस मौके पर हरदोझंडे ने कहा, ‘अगर मेरी तबीयत बिगड़ती है या कुछ होता है तो मेरे शव को यहां से तब तक नहीं ले जाया जाए जब तक कि सभी मुद्दे हल न हो जाएं।’
वहीं प्रशासन बार्डर पर कड़ी नजर रख रहा है और बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। डल्लेवाल को पुलिस ने उठाया किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने बीती रात करीब तीन बजे हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि इन्हें पुलिस ने खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिया। सुबह 200-250 पुलिस कर्मी और अधिकारी खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे और डल्लेवाल के कमरे का दरवाजा तोड़ कर हिरासत में लिया गया। उस समय अन्य किसान सोए हुए थे। इस घटना की किसान नेताओं जुगिंदर सिंह उगरांहा और रुलदू‌ सिंह मानसा‌ ने निंदा की। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने जानकारी दी कि सोमवार रात करीब 2.45 बजे डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से उठा लिया गया है।
जिन्होंने डल्लेवाल को उठाया है। डल्लेवाल को मुख्यमंत्री भगवंत मान की जूरिडिक्शन से उठाया गया है। इसलिए पंजाब सरकार को किसानों के प्रति अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। खनौरी बॉर्डर से पुलिस हिरासत में लेकर डल्लेवाल को डीएमसी अस्पताल में लेकर आई है। कोई व्यक्ति उन तक न पहुंचे, इसके लिए अस्पताल के चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी है।

Advertisement

पुलिस व प्रशासन को उम्र-सेहत की चिंता : डीआईजी

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हिरासत के संबंध में पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि डल्लेवाल ने मरणव्रत की घोषणा की थी। उनकी उम्र और सेहत की वजह से प्रशासन चिंता में था। मरणव्रत के ऐलान के बाद भीड़ हो जाती है, जिससे सेहत सुविधाएं नहीं पहुंच पातीं। इसी वजह से प्रशासन ने फैसला किया कि उनकी मेडिकल जांच कराई जाए। इसके लिए उन्हें लुधियाना डीएमसी लेकर आए हैं।

गिरफ्तारी में किसी केंद्रीय एजेंसी का हाथ नहीं: बिट्टू

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा- किसान नेता डल्लेवाल को हिरासत में लेना भगवंत मान सरकार द्वारा रचा गया छड्यंत्र है। उनकी गिरफ्तारी में किसी केंद्रीय एजेंसी का हाथ नहीं है। यह पूरी तरह से राज्य पुलिस का काम है, जिसका उद्देश्य वास्तविक मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों पर दोष मढ़ना है। केंद्र सरकार हमेशा किसानों के कल्याण के लिए काम करती है और इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाती।

Advertisement

Advertisement
Advertisement